Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News : 15 injured after container turn turtle on Agra – Delhi Highway in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में कमलानगर में हाईवे पर हादसा, 15 घायल।
आगरा में शनिवार सुबह आगरा दिल्ली हाईवे पर कमला नगर में दिल्ली की तरह से आ रहा कंटेनर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। त्योहार के चलते कंटेनर में यात्री बैठे हुए थे, कंटेनर के पलटने से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने कंटेनर में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

अस्पताल में भर्ती कराए मरीज
कंटेनर में 30 यात्री थे, इन्हें बाहर निकाला गया, इसमें से 15 घायल हुए हैं। दो की हालत गंभीर है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है, जिन्हें कम चोट लगी थी वे दूसरे वाहन से चले गए। वहीं, कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।