Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News: 77th Independence Day celebrated with pomp in Shri Hariram Inter College…#agranews
आगरालीक्स..श्री हरिराम इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस. बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
वैशाली नगर बोदला स्थित श्री हरिराम इंटरमीडिएट कॉलेज में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रधानाचार्य सुनीता खिरवार ने ध्वजारोहण किया तथा स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर अमर शीदों को नमन किया व स्वाधीनता के बारे में अपने विचारों द्वारा बच्चों को अवगत कराया गया.

विद्यालय की उप प्रधानाचार्या मुस्कान चौधरी ने अपने भाषण द्वारा बच्चों को इस पावन अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों व लोकगीतों द्वारा प्रस्तुति दी.