Agra News: Three injured in bike and car collision in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कार और बाइक की भिड़ंत. बाइक पर बैठी महिला उछलकर यमुना में गिरी….देखें वीडियो
आगरा में कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक पर बैठी महिला टक्कर लगने के बाद उछलकर यमुना नदी में जा गिरी. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने महिला को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया और गोताखोरों की मदद से उसे बेहोशी की हालत में नदी से निकाला. इसका वीडियो भी जारी किया गया है.
घटना आगरा—इटावा सीमा के बीच स्थित कचौरा घाट यमुना पुल के पास की है. बताया जाता है कि आज यहां पर एक कार और बाइक में आमने—सामने की भिड़ंत हो गई. बाइक पर एक पुरुष, उसकी पत्नी ओर एक किशोरी बैठी थी. टक्कर इतनी तेज थी कि महिला उछलकर नदी में जा गिरी. हादसे में उसका पति और किशोरी भी घायल हो गए. इधर सूचना पर आगरा और इटावा सीमा के थानों की पुलिस पहुंच गई और महिला को नीद से बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया. गोताखोरों की मदद से पुलिस ने बेहोशी की हालत में महिला को नदी से निकाला. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. कार और बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.