Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
Agra News: 8 kg anklet in jewelery exhibition, also see 2 kg jeweled nettle registered in Guinness Book…#agranews
आगरालीक्स…ज्वैलरी एग्जीबिशन में 8 किलो की पायल, हर रोज बदल रही डिजाइन, देखें वीडियो, गिनीज बुक में रजिस्टर्ड दो किलो के जड़ाऊ बिछुवे भी देखें
8 किलो की पायल हर रोज बदल रही डिजायन
आगरा के नितेश चेन्स की स्टॉल पर 8 किलो की पायल हर रोज अपना डियाजन बदल रही है। जो विजिटर के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। हररोज पायल के बार्डर और घुंघरू आदि से डिजायन को नया लुक दिया जा रहा है। नितेश अग्रवाल ने कहा कि जिसके पैर में पायल आ जाए उसके लिए फ्री। पायल को तैयार करने में 10 लोगों की टीम लगाई गई और दो माह में पायल तैयार हुई।
गिनीज बुक में रजिस्टर्ड हुए दो किलो के जड़ाऊ बिछुवे
आगरा राजकोट के जीडी ओर्नामेंट के मुकुल जोशी एक-एक किलो को दो बिछुवे डिस्प्ले के लिए लेकर आएं हैं ज्वैलरी एक्सपो में। नग नग और जर्किन से जड़े दो किलो के बिछवे 4 वर्ष पहले तैयार किए गए थे। जिनका आज तक कोई खरीददार नहीं मिला। कहा कि बिछवों को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड के लिए एप्लाई किया था, जिसे रजिस्टर्ड कर लिया गया है।
टेसू झांझी और खल्हड़ मूसली के साथ चांदी की चक्की भी
मुरलीवाला सर्राफा के यहां उत्तर बारत के परम्परागत टेसू झांझी चांदी की चमक बिखेर रहे हैं। वहीं डिस्पले में लगी लकड़ी के साथ सांदी के काम की चक्की और खल्हड़ मूसली विजिटर के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। दीपावली पर चांदी के लक्ष्मी गमेश की प्रतिमा के साथ हठरी, दीपक के साथ आगरा पायल (बृजमोहन रैपुरिया) की स्टॉल पर आकर्षक वंदनबार सजी हुई हैं।
चांदी की चप्पाल और पर्स की खूब डिमांड
दिल्ली की स्टॉल यश आर्नामेंट स्टॉल पर चांदी के पर्स की इतन वैरायटी है कि लैदर के पर्स को मात दे रही हैं। जयपुर के एंटीक और मीनाकारी के पर्स, कटक के जालीदार काम के पर्स, वहीं ताना-बाना डिजायन में बैंकांक के चताई स्टाइल पर्स सजे हैं। वहीं चांदी की चप्पल और जूते भी हैं, जो आपको किसी भी पार्टी में खास बनाने के लिए काफी हैं।