Agra News: Devki Vasudev’s marriage and Shri Krishna’s birth took
Agra News: 80% passengers have increased at Agra airport this year but they are not getting facilities…#agranews
आगरालीक्स…आगरा एयरपोर्ट पर इस साल 80% यात्री बढ़ें हैं लेकिन उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. 5 शहरों के लिए ही मिल रही फ्लाइट..जानें क्या है लोगों का कहना
आगरा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ी है. हवाई यात्रा करने के लिए लोग रेगुलर चल रही फ्लाइटों से आ भी रहे हैं और जा भी रहे हैं लेकिन इसके बावजूद एयरपोर्ट पर उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. एयरफोर्स परिसर होने के कारण एयरपोर्ट तक जाने के लिए यात्री अपनी कारें नहीं ले जा सकते हैं. अर्जुन नगर गेट तक ही वह जा सकते हैं और इसके बाद एयरपोर्ट तक जाने के लिए बस की सुविधा है लेकिन उसके लिए भी मारामारी बढ़ी है. वहीं अर्जुन नगर गेट पर पिछले छह महीने से प्रस्तावित चेकिंग काउंटर भी अभी तक नहीं बना है.
हवाईयात्रा करने वाले पैसेंजर्स का कहना है कि आगरा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन हमें अर्जुन नगर गेट पर उतरकर ही बस में सामान ले जाना पड़ता है जिसके कारण मारामारी की स्थिति रहती है. वहीं अन्य पैसेंजर्स का ये भी कहना है कि पिछले एक साल से केवल पांच महानगरों के लिए ही आगरा से फ्लाइट संचालित हो रही हैं जबकि आगरा से गोरखपुर, वाराणसी, कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर और अमृतसर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है. इन महानगरों के लिए भी आगरा से डायरेक्ट फ्लाइट होनी चाहिए.
एक साल में 80 प्रतिशत बढ़े यात्री
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 80 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. साल 2021—22 में महज 72831 यात्री खेरिया एयरपोर्ट पर आए लेकिन 2022—23 साल में इनकी संख्या 1 लाख 31 हजार 134 हो गई है. बीते मार्च माह में ही 11815 यात्री खेरिया एयरपोर्ट पर आए.
आगरा से 5 शहरों के लिए फ्लाइट
आगरा से इस समय 5 शहरेां के लिए फ्लाइट संचालित हैं. इनमें लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद शामिल हैं. इन शहरों के लिए कोई फ्लाइट 4 दिन तो कोई तीन दिन संचालित हो रही है.
इन शहरों के लिए फ्लाइट की सबसे ज्यादा डिमांड
दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, वाराणसी, पटना, गोरखपुर, धर्मशाला, देहरादून, गोवा, अमृतसर