Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News : 95 % of Corona without symptoms in Agra #agra
आगरालीक्स….. आगरा में कोरोना के मरीज घूम रहे हैं, इसका कारण यह है कि 95 फीसदी मरीजों में कोई लक्षण नहीं है और ये बीमारी फैला रहे हैं। अलर्ट।

आगरा में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, शुक्रवार को भी कोरोना के दो केस मिले हैं। लेकिन इन मरीजों में भी सामान्य लक्षण हैं। ऐसे तमाम मरीज हैं जिनमें लक्षण नहीं हैं और उनका पता नहीं चल रहा है। ये मरीज अपनी जांच भी नहीं करा रहे हैं लेकिन इनसे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
कोरोना के 37 केस
आगरा में कोरोना का पहला केस 23 मार्च को मिला था इसके बाद से कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं। कोरोना के अभी तक 37 केस मिल चुके हैं। नए केस बढ़ने के साथ ही जिन मरीजों को कोरोना संक्रमित हुए सात दिन हो रहे हैं उनकी जांच कराने के बाद ठीक घोषित किया जा रहा है।