NEP 2020 : Board exam twice in Year
नईदिल्लीलीक्स …नई शिक्षा नीति के लिए तैयार किए गए ड्राफ्ट में बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने की सिफारिश की गई है। आर्ट, साइंस और काॅमर्स लेने की बाध्यता भी नहीं रहेगी। जानें

नई शिक्षा नीति के तहत नेशनल करीकुलम फ्रेमवर्क फाॅर स्कूल एनसीएफ ने एजुकेशन का प्री ड्राफ्ट तैयार किया है। इसमें की गईं सिफारिशों के बाद बहुत कुछ बदल जाएगा।
ये है नया बदलाव
नई शिक्षा नीति में 10+ 2 को पूरी तरह से बदल दिया गया है। अब नए फार्मेट में पहले पांच साल में प्री प्राइमरी स्कूल के तीन साल और कक्षा एक, दो और फाउंडेशन स्टेज को शामिल किया गया है। इसके अगले तीन साल कक्षा तीन से पांच की तैयार के चरण में विभाजित किया गया है। इसके बाद के तीन साल छह से आठ तक के मध्य चरण और इसके बाद नौ से 12 वीं तक माध्यमिक अवस्था है। काॅमर्स, साइंस और आर्ट लेने की बाध्यता नहीं होगी, छात्र जो चाहे वह पाठयक्रम ले सकता है।