आगरालीक्स…Agra News : आगरा में स्कूल से घर लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़, होटल ले जाने की कोशिश, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज। ( Agra News : 9th Standard girl student molested on road in Agra)
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा शनिवार को दोपहर में स्कूल की छुटटी होने के बाद लौट रही थी। गुरु द्वारा गुरु का ताल ओवरब्रिज के पास तीन युवकों ने उसे रोक लिया, सरेराह छात्रा का हाथ पकड़ लिया उस पर होटल चलने का दबाव बनाया। मान करने पर 4000 रुपये देने लगे, वह घबरा गई।
घर तक पहुंच गए युवक
युवक ने छात्रा का मोबाइल नंबर मांगा, विरोध करने पर हाथ पकड़कर छात्रा के साथ गलत हरकत करने लगे। छात्रा किसी तरह उनसे बचकर अपने घर पहुंची। तीनों युवक उसके घर के पीछे तक आ गए।
चौकी पर पहुंच गए लोग, मुकदमा दर्ज
इस घटना से छात्रा दहशत में आ गई। उसने अपने परिजनों को बताया, रविवात्रर को बड़ी संख्या में लोग पदम प्राइड चौकी पर पहुंच गए। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर बिल्लोचपुरा के रहने वाले मुस्तफा, आफिस और हनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।