KL Rahul and Ravindra Jadeja’s brave innings, Bumrah and Akashdeep
Agra News: A grand celebration of Janmashtami will be held in ISKCON temple of Agra. the whole city was invited…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के इस्कॉन मंदिर में होगा जन्माष्टमी का होगा भव्य आयोजन. शहरभर को किया गया आमंत्रित. कीर्तन पर झूमते निकले भक्त
पालकी में बिराजे और पुष्पों से सजे श्रीकृष्ण बलराम और श्री गौर निताई (चैतन्य महाप्रभु)। मृदंग और मंजीरे पर श्रीहरि के कीर्तन पर झूमते गाते हुए भक्तजन। जिनके साथ श्रीकृष्ण की भक्ति में राह चलते श्रद्धालु भी शामिल हो गए। जो सभी श्रद्धालुओं को कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन मंदिर) में 6-8 सितम्बर तक आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के लिए निमंत्रण दे रहे थे।
श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) द्वारा आज बल्केश्वर तिराहे से कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए आमंत्रण यात्रा का आयोजन किया गया। हरे रामा हरे कृष्णा के संकीर्तन पर श्रीहरि की भक्ति में डूबे भक्तजन पूरे मार्ग पर नाचते गाते चले। इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने बताया कि कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें 6 सितम्बर को अधिवास पूजन, 7 सितम्बर को जन्माष्टमी, 8 सितम्बर को प्रभुपाद जी की व्यास पूजा और संध्या काल में नन्दोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण की पंचगव्य से अभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से हर्ष खटाना, कौशिक जी, ओमप्रकाश अग्रवाल, ललित माधव प्रभु, शशांक प्रभु, नीतेश प्रभु, नीलेश गुप्ता, पूर्ण चंद्रिका देवीदासी आदि उपस्थित थीं।