आगरालीक्स…आगरा के दयालबाग में मिला आतिशबाजी का गोदाम. 800 किलो आतिशबाजी जब्त. दो युवक बिना लाइसेंस के कर रहे थे आतिशबाजी स्टॉक
दीपावली को लेकर आतिशबाजी का अवैध रूप से स्टॉक तैयार करने वालों पर पुलिस का एक्शन जारी है. शुक्रवार को जहां सिकंदरा थाना क्षेत्र में 2500 किलो आतिशबाजी एक गोदाम से बराद की गई तो वहीं आज न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दयालबाग से पुलिस ने 800 किलो आतिशबाजी एक गोदाम से बरामद की है. यहां से पुलिस ने दो युवकों को भी अरेस्ट किया है जो कि अवैध रूप से बिना लाइसेंस के आतिशबाजी का स्टॉक कर रहे थे. पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
दयालबाग के अमर विहार चौकी में पुलिस को अवैध रूप से आतिशबाजी का स्टॉक तैयार कर गोदाम में रखने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने यहां छापा मारा तो गोदाम से 800 किलो आशितबाजी बरामद की. दो युवक आकाश और अंकुश को भी अरेस्ट किया गया है. ये दोनों त्योहार से पहले बाजार में सप्लाई करने के लिए गुप्त रूप से बड़ी संख्या में पटाखों का स्टॉक तैयार कर रहे थे. इनके पास न लाइसेंस था और न ही अनुमति पत्र. पुलिस दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बरामद पटाखों को सील कर दिया गया है.
दीपावली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यू आगरा क्षेत्र से 800 किलो अवैध आतिशबाजी बरामद की है। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत अमर विहार चौकी के पास पुलिस ने छापा मारकर दो आरोपियों आकाश और अंकुर को हिरासत में लिया। दोनों बिना लाइसेंस के रिहायशी क्षेत्र में आतिशबाजी का भंडारण कर रहे थे। एसीपी अक्षय संजय महाडीक के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए गए। शुक्रवार को भी एसीपी ने सिकंदरा क्षेत्र में भी तय मात्रा से अधिक आतिशबाजी मिलने पर कार्रवाई की गई थी। एसीपी के अनुसार पुलिस दीपावली से पहले आतिशबाजी के अवैध भंडारण और बिक्री पर निगरानी बनाए हुए है।