Agra News: A moving bike caught fire on MG Road in Agra. Watch video…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एमजी रोड पर चलती बाइक में लगी आग. देखें वीडियो. बाइक को आग का गोला बनते देख रुक गया ट्रैफिक
शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले एमजी रोड पर आज सुबह सुबह चलती बाइक आग का गोला बन गई। आग लगने से राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। बाइक से जैसे ही आग की लपटें उठना शुरू हुईं, तो एक ओर का मार्ग रुक गया। वाहनों की भीड़ बढ़ती जा रही थी। इस वजह से रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकालना शुरू किया गया।

एमजी रोड पर साईं का तकिया स्थित जिला अस्पताल के सामने चलती बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक सवार ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। बीच रोड पर बाइक धू-धू कर कर जलती रही। इसके चलते वाहनों का आवागमन बंद हो गया। करीब 20 से 25 मिनट अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकल ने आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका है।