Agra News: Agra shopkeeper commits suicide in Palwal hotel…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के दुकानदार ने होटल में लिया कमरा. फोन कर बच्चों के लिए कही ये बात और कर लिया सुसाइड…
आगरा के एक दुकानदार ने हरियाणा के पलवल में होटल के अंदर कमरे में सुसाइड कर लिया है. दुकानदार ने सुसाइड क्यों किया इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी है. दुकानदार ने सुसाइड से पहले अपने साले के फोन पर मैसेज किया कि वह बच्चों का ध्यान रखे. इसके बाद परिजनों के पास उसकी आत्महत्या करने की सूचना पलवल पुलिस से मिली. परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया.

पलवल पुलिस को सूचना मिली कि रविवार रात करीब 8 बजे हुडा फ्लाई के निकट स्थित एक होटल में एक व्यक्ति् ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तलाशी की. आसपास भी देखा लेकिन कहीं कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. इस पर पुलिस ने जब मृतक की जेबों की तलाशी ली तो उसके पास मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान मनोज गोला निवासी आगरा के रूप में हुई. पुलिस ने उसके पास मिले फोन नंबर के जरिए परिजनोें को इसकी सूचना दी. आज सुबह परिजन पलवल जिला अस्पताल पहुंच गए.
मृतक मनेाज गोला के साले इंद्रपाल सिंह ने बताया कि मनोज आगरा में परचून की दुकान चलाते थे. रविवार सुबह बिना बताए घर से निकल गए थे. दिनभर हम उन्हें फोन करते रहे लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे उसके पास उनके जीजा मनोज का मैसेज आया कि वह उनके बच्चों का ध्यान रखे. इसके बाद पुलिस से उनकी आत्महत्या की सूचना मिली. मनोज गोला ने सुसाइड क्यों किया इसकी जानकारी के लिए पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.