आगरालीक्स…आगरा में अग्निवीर की लिखित परीक्षा में सेना की वर्दी पहनकर घूम रहा था ठग. 50 हजार रुपये में दे रहा था भर्ती कराने का झांसा.
आगरा के एकलव्य स्टेडियम में रविवार को हुई अग्निवीर की लिखित परीक्षा में पुलिस ने सेना की वर्दी पहनकर घूम रहे एक ठग को दबोचा है. यह यहां अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपये में भर्ती कराने का झांसा दे रहा था.
आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आज अग्निवीर की लिखित परीक्षा आयोजित की गई. यहां 12 जिलों के अभ्यर्थी पहुंचे. करीब 3500 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आए जो कि कल रात 12 बजे से पहले ही यहां पहुंच गए. रात 12 बजे के बाद से इन्हें स्टेडियम में प्रवेश दिया जाने लगा. इस दौरान पुलिस को यहां एक नौकरी का झांसा देने वाले ठग की जानकारी हुई. यह ठग परीक्षा के दौरान सेना की वर्दी पहनकर एकलव्य स्टेडियम के परिसर में घूम रहा था और अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपये में भर्ती कराने का झांसा दे रहा था लेकिन थाना पुलिस ने इसे पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम मयंक विमल निवासी थाना बाह बताया गया है. पुलिस ने इसके कब्जे से कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं. यह लड़कोंसे भर्ती कराने का ठेका भी ले चुका था. पुलिस पूरे मामले की जानकारी के लिए इससे पूछताछ कर रही है.