Photo News: Children showed their talent in drawing, handwriting and fancy dress competition in Agra’s got talent…#agranews
आगरालीक्स…Agra’s got talent में बच्चों ने दिखाया अपना टैलेंट. मम्मी के साथ किया फैशन शो तो ड्राइंग, हैंडराइटिंग और फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन में भी दिखाया कमाल
बचपन प्ले स्कूल और ऐकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल सिकंदरा, ब्रेनोब्रेन सिकंदरा, जूनियर देहली स्कूल कमला नगर आगरा के द्वारा बचपन प्ले स्कूल, नीरज निकुंज सिकंदरा आगरा में 15 जनवरी 2023 को Agra’s got talent का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर आगरा टीचर्स क्लब और एजुकेशन बॉक्स के फाउंडर लव कुमार, श्रेया सिंह और विभोर सिंह निदेशक बचपन ट्रांसयमुना कॉलोनी से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में 2 से 4 वर्ष, 4 से 6 वर्ष, 7 से 10 वर्ष और 11 से 14 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया. Agra’s got talent कार्यक्रम में कुछ श्रेणी के बच्चों ने ड्राइंग प्रतियोगिता, हैंडराइटिंग प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आदि में भाग लिया तो बच्चों के साथ उनकी माताओं का फैशन शो भी आयोजित यिका गया.

इस अवसर पर रंग बिरंगी पोशाकों में सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी Agra’s got talent कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. स्कूल की टीम से परनिता निगम, दीप्ति चौहान और सभी शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. विजेता बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया.
ये बने विजेता
- मॉम एंड किड्स फैशन शो में प्रथम अक्षित जैन, द्वितीय आरुन्य गोयल, तृतीय मनिका सिंह
- फैंसी ड्रेस में प्रथम रुद्रप्रताप यादव, द्वितीय आयांश अग्रवाल, तृतीय मनिका सिंह रहीं.
- कलरिंग कॉम्पटीशन में अनुषा पारीक प्रथम रहीं.
- शो एंड टेल में प्रथम देवांश राय तथा द्वितीय अनाया सिंह रहीं
- ड्राइंग कॉम्पटीशन में प्रथम स्थान पर अनुषा पारीक, क्ष्तिीयस पर सात्विका तथा तृतीय विजेता टिआना रहीं.
- हैंडराइटिंग कॉम्पटीशन में प्रथम आद्या सारस्वत, द्वितीय पुष्टि अग्रवावल तथा तृतीय विजेता शान्वी सिंह रहीं
- शो एंट टैलेंट कॉम्पटीशन में प्रथम स्थान पर शान्वी गोयल, द्वितीय पर शान्वी सिंह तथा तृतीय विजेता मुकुंद अग्रवाल रहे.
अंत में प्रधानाचार्य मोहित गर्ग और निदेशक गुंजन गर्ग ने सभी का धन्यवाद किया.
