3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: A two-day theater festival will be held in the memory of Dr. Barun Sarkar on 16th and 17th November at Surasadan…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सूरसदन में ‘श्री राम की प्रत्यंचा’ पर प्रस्तुति देंगे जाने माने कलाकार अखिलेंद्र मिश्र. डॉ. बरुण सरकार की स्मृति में होगा दो दिवसीय नाट्य महोत्सव
शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी स्व. डॉ. बरूण सरकार की स्मृति में डॉ. बरूण सरकार स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फाउंडेशन, आगरा तथा रंगलोक सांस्कृतिक संस्थान, आगरा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन 16 व 17 नवंबर, 2024 को सूरसदन प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। महोत्सव के पहले दिन रंगलोक अकादमी ऑफ फिल्म एंड थियेटर आर्ट्स, ग्रेटर नोएडा द्वारा दिनेश भारती द्वारा लिखित नाटक ‘ द ग्रेट राजा मास्टर ड्रामा कंपनी’* का मंचन किया जाएगा जिसका निर्देशन विख्यात रंगकर्मी व संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त डिम्पी मिश्रा ने किया है।
वहीं दूसरे दिन रंगमंच परम्परा मुंबई द्वारा एकल नाटक श्री राम की प्रत्यंचा की प्रस्तुति होगी। यह एकल प्रस्तुति देश के माने जाने कलाकार श्री अखिलेंद्र मिश्र द्वारा ही लिखित, निर्देशित व मंचित है। दोनों ही प्रस्तुतियों का समय शाम 7 बजे है।
डॉ. बरूण सरकार स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फाउंडेशन, आगरा के अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. देबाशीस सरकार ने बताया कि स्व. डॉ. वरुण सरकार एक पेशेवर चिकित्सक होने के साथ कला, संस्कृति, साहित्य के लिए उनका एक अलग जुड़ाव था, उनकी ही स्मृति में इस फाउंडेशन का गठन किया गया है जिससे शहर में कला, सांस्कृतिक गतिविधि ज़ोर पकड़ सकें।रंगलोक संस्था के निदेशक डिंपी मिश्रा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 13 वर्ष से अविराम नाट्य प्रस्तुतियां शहर ही नहीं अपितु दूसरे शहरों में करती रही है, संस्था का मुख्य ध्येय सिर्फ युवा पीढ़ी में कला संस्कृति की समझ पैदा कर उन्हें विकसित करना और हिन्दी रंगमच को बढ़ावा देना है और आगरा शहर में पेशेवर रंगमंच को स्थापित करना है।
उन्होने कहा कि निश्चित तौर से डॉ. वरुण सरकार एक कला प्रेमी थे। उनका सानिध्य हमारी संस्था को मिलता रहा है। आज हमारी संस्था का हर साथी उनके स्मृति में गठित फाउंडेशन से जुड़कर अपार हर्ष व्यक्त कर रहा है। इस दौरान डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. मुकेश जैन, रेनू दत्ता, अंशुमान बाबरी, दीपक जैन, रवि अग्रवाल, आदि प्रबुद्ध जन उपस्थिति रहे।