आगरालीक्स…आगरा में रामबारात मार्ग पर निकली अनोखी शोभायात्रा. मिठाइयों से बनीं होंगी सभी झांकियां. जानिए 20 जनवरी को क्या होने जा रहा है खास
आगरा में 20 जनवरी को एक भव्य शोभायात्रा रावड पाड़ा चौराहे से राम बरात मार्ग पर निकलेगी। इसमें आगरा स्वीट्स मैन्यूफैक्चर एसोसिएशन के द्वारा एक भव्य झांकी का प्रर्दशन किया गया है। झांकी के मुख्य आकर्षण सुंदर छप्पन भोग दर्शन, मेवा / मिष्ठान से निर्मित राम दरबार, मेवा से निर्मित श्रीराम मंदिर मॉडल, मेवा से सुसज्जित आकर्षक धनुष एवं गदा, उपरोक्त झांकियों में विभिन्न – विभिन्न निपुण कारिगर बाहार से बुलाऐं गए है। जो काजु की मिठाइयां मावा की मिठाइयां आदि से झांकियों को सजायेगें इन झांकियों में अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर पिछले सात दिनों से कार्य चल रहा है जो कि शनिवार तक पूर्ण हो पाएगा। सभी संगठन के सदस्य युनिफॉर्म मे रहेगें। साथ ही साथ पूरे रास्ते भर प्रसादी के लगभग 20 से 25 हजार पैकेटों का वितरण किया जायेगा।
इस प्रेस वार्ता में अमित गोयल गोपालदास पेठावाला, राजकुमार भगत, प्रदीप भगत हलवाई, जय अग्रवाल, श्री दाउजी मिष्ठान भण्डार, संदीप अग्रवाल, देवीराम स्वीट्स, अमित बंसल, बंसल स्वीट्स, रजत खंडेलवाल श्रीराम पेठावाले, सुनील अग्रवाल, पंछी पेठा, विकास गोयल, जी. एम.बी स्वीट्स, संजय बंसल, अग्रसेन स्वीट्स, रोहित गर्ग मनोहर लाल दौलत राम, योगेंद्र सिंगल भीमसेन बैजनाथ, अनूप वार्ष्णेय मोर मुकुट मिष्ठान भंडार, दिवाकर गुप्ता बृजभोग मिष्ठान भंडार, दिलीप खंडेलवाल सत्तो लाला, अग्रवाल स्वीट्स संजू बंसल स्वीट्स, यह सभी लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे ।