400 people fall ill after eating Rasmalai at wedding function…#mathuranews
Agra News: Agra shivered with melting cold. Temperature dropped down to 10 degrees Celsius…#agranews
आगरालीक्स…गलनभरी ठंड से ठिठुरा आगरा. 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा तापमान. जानें कल कैसा होगा मौसम…
आगरा में रिकॉर्ड सर्दी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. आज सुबह से गलनभरी सर्दी ने लोगों को ठिठुरा कर रख दिया. सुबह से शाम तक मौसम एकसा रहा. सूर्य की एक भी किरण आसमान से धरती पर नहीं आई. गलनभरी सर्दी के कारण आगरा का तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाला पूरा सप्ताह एकसा रहने वाला है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 18/01/24) 11.2
Departure from Normal(oC) -10
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 18/01/24) 7.6
Departure from Normal(oC)