आगरालीक्स…आगरा में चौराहों पर लगे पैनिक बटन बने शोपीस. आम आदमी पार्टी ने बताया इसे घोटाला. नारेबाजी कर चलाया अभियान
स्मार्ट सिटी आगरा में महिलाओं और असहायों की सुरक्षा या उनकी किसी भी आकस्मिक परेशानी (जैसे-छेड़छाड़ या वाहन दुर्घटना आदि) को सहायता करने हेतु स्मार्ट सिटी आगरा के मुख्य चौराहों पर पैनिक बटन लगे हुए हैं. इस पैनिक बटन के जरिए महिलाओं को तुरंत सुरक्षा की सुविधा मिल सकती है लेकिन आम आदमी पार्टी का आरोप है कि यह “पैनिक बटन” मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं जबकि इनके लगाने में इनके रखरखाव में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/11/3-2.jpg)
शुक्रवार को इन पैनिक बटक को लेकर आम आदमी पार्टी के आगरा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव दिव्या बंसल और जिला अध्यक्ष सपना गुप्ता के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया. सूर सदन चौराहा आगरा में आम आदमी पार्टी ने ‘पैनिक बटन’ की पोल खोल अभियान शुरू किया. प्रदेश सचिव दिव्या बंसल ने बताया कि स्मार्ट सिटी के नाम कर यह करोड़ों रूपये का घोटला कियागया है. इसकी जांच होनी चाहिए. इन पैनिक बटन के लगाने और इनके रखरखाव में करेाड़ों रूपये खर्च हो गए हैं जबकि ये शोपीस बने हुए हैं.