Good News: Historic moment, successful landing of the first aircraft
Agra News: Abortion business was going on inside the house. Two women arrested…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में चौंकाने वाली खबर. घर के अंदर चल रहा था गर्भपात का धंधा. मशीन में लगी थी. दो महिलाएं अरेस्ट
आगरा में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अछनेरा के एक घर के अंदर गर्भपात का धंधा किया जा रहा था. घर के अंदर ही मशीन लगी हुई थी. दो महिलाएं गर्भपात कराती थीं. सीएचसी अधीक्षक ने पुलिस के साथ आज जब यहां छापा मारा तो एकबारगी वो भी चौंक गए. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये है मामला
मामला अछनेरा के गुलाब नगर का है. यहां एक मकान के अंदर गर्भपात कराया जा रहा था. टीम ने जब यहां छापा मारा तो गर्भपात कराने का सामान और दवाइयां बरामद हुई हैं. मशीन को जब्त कर लिया गया है. मौके से दो महिलाएं हिरासत में ली गई है जिसमें एक महिला का नाम सन्नो सोनी है. ये दोनों बिना पंजीकरण और लाइसेंस के गर्भपात कराती थीं.