आगरालीक्स….आगरा के राजा मंडी बाजार में एक मोर के पीछे पड़ गए करीब 150 बंदर. डंडे लेकर दौड़े दुकानदार और चौकी इंचार्ज…देखें वीडियो कैसे बचाई जान…
आगरा के राजा की मंडी बाजार में आज एक मोर आ गया. मोर एक बच्चा था और ठीक से उड़ भी नहीं पा रहा था, लेकिन फिर भी वो अपने को बचाने के लिए बेतहाशा दौड़ रहा था क्योंकि उसके पीछे करीब बंदरों का झुंड लगा हुआ था. जब दुकानदारों ने यह देखा तो सभी लोग डंडा लेकर बंदरों को भगाने के लिए पहुंच गए. राजा की मंडी चौकी इंचार्ज सचिन तोमर भी बंदरों को भगाकर मोर को बचाने के लिए जुट गए. लेकिन एक बंदर ने मोर को पकड़ लिया, इस पर सभी ने डंडा मारकर बंदर से मोर को छुड़ाया और फिर सभी बंदरों को वहां से भगाया. हमले से बंदर भी आक्रोशित हो गए लेकिन दुकानदारों और चौकी इंचाज ने किसी तरह मोर को वहां से उठा लिया और चौकी के अंदर ले जाकर उसे सुरक्षित स्थान में बैठाकर बंद कर दिया.
दुकानदार Namit jaswani ने बताया कि दो दिन पहले भी एक मोर यहां आ गया था और उसके पीछे भी बंदर पड़ गए थे लेकिन चौकी इंचार्ज ने उसे बचा लिया लेकिन आज जो मोर यहां आया वह बच्चा था और ठीक से उड़ नहीं पा रहा था. जब सभी ने देखा कि उसके पीछे बंदरों का झुंड है तो इस पर डंडे लेकर बंदरों को भगाया और मोर को बचाकर इसकी सूचना वन विभाग को दी. बाद में इस मोर को वन विभाग की टीम को सौंप दिया. वन विभाग के कर्मियों ने जानकारी दी कि यह मोर एक बच्चा है और शायद यह पहली बार उड़ने की कोशिश कर रहा था. बाद में टीम मोर को अपने साथ लेकर चली गई.