Agra News : AC of 102, 108 ambulance not working #agra
आगरालीक्स…. आगरा में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एंबुलेंस की जांच की, भीषण गर्मी में एंबुलेंस के एसी खराब मिले, जिन एंबुलेंस में एसी हैं उन्हें चलाया नहीं जा रहा है। होगी कार्रवाई।
आगरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 102 एंबुलेंस जिनकी संख्या 44 है, 108 एंबुलेंस जिनकी संख्या 35 है और दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की रैंडम जांच की। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार, एंबुलेंस से गर्भवती और एक्सीडेंट में घायल मरीजों को निशुल्क सरकारी अस्पताल पहुंचाया जाता है।
जांच में कुछ एंबुलेंस में एसी खराब मिले, मानक पूरे नहीं थे, लाइट टूटी हुई थी दवाएं भी पूरी नहीं मिली है। इसकी रिपोर्ट सोमवार को डीएम को सौंपी जाएगी।