3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Accounts of 15 defaulters of Agra seized. Municipal Commissioner in action…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के 15 बकायेदारों के खाते सीज. एक्शन में नगर आयुक्त. जानिए कौन हैं ये बड़े बकायेदार जिनके खाते हुए सीज. होटल, मैरिज होम और अस्पताल रडार पर
गृहकर बकाया जमा न कराने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कड़ा एक्शन लेना शुरु कर दिया है। पचास हजार से अधिक के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पन्द्रह लोगों के खाते सीज करा दिये हैं। नगर आयुक्त की कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कप मचा हुआ है। विगत दिनों समीक्षा बैठक के दौरान नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि पचास हजार और एक लाख से अधिक के बकायेदारों की सूची अलग अलग बनाकर इन बकायेदारों के खिलाफ खाता सीज और कुर्की की कार्रवाई की जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद से कर निर्धारण अधिकारियों ने कर इंस्पेक्टरों की सहायता से इन बकायेदारों की सूची जोनवार बनाना प्रारंभ कर दी थी।
अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी के अनुसार चारों जोनल अधिकारी द्वारा प्राप्त आख्यानुसार बैंक खाता सीज करने के लिए 18 सम्पत्तियों को चिंहित किया गया था जिनमें से लोहामंडी जोन के अंतरगत तीन सम्पत्तियों का भुगतान कर दिया गया । इसके बाद शेष बकायेदारों पर खाता सीज की कार्रवाई अमल में लाई गयी है। खाता सीज की कार्रवाई सबसे अधिक छत्ता जोन और सबसे कम लोगों पर कार्रवाई लोहामंडी जोन में मात्र दो बकायेदार के खिलाफ की गई है।
इन लोगों पर की गई खाता सीज की कार्रवाई
ताजगंज जोन में होटल पन्ना पैराडाइज पर 10,52,663 लाख बकाया होने पर एचडीएफसी शमसाबाद रोड का खाता, बेबीरानी पत्नी शिवदत्त पर 2,08,629 की बकायेदारी पर यूनियन बैंक शहीद नगर का खाता, ग्यासुद्दीन पुत्र अजीजउद्दीन पर 1,19,970 का बकाया होने पर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक सदर बाजार आगरा कैंट का खाता,शमीमुद्दीन, हाजी रफीकउद्दीन पर 4,43,780 रुपये का टैक्स बकाया होने पर एसबीआई फतेहाबाद रोड का खाता, अमर सिंह पुत्र टुंडाराम व चंद्रवती पत्नी अमर सिंह पर 4,96,495 रुपये का टैक्स बकाया होने पर पीएनबी धनौली का खाता सीज किया गया है।
छत्ता जोन में विनोद गुप्ता पर 3,27,153 रुपये का टैक्स बकाया होने पर इंडियन बैंक छिली ईंट रोड का खाता, विमला देवी पत्नी हर प्रसाद बंसल पर 7,77124 रुपये कर बकाया होने पर बैंक ऑफ बडौदा दयाल बाग का खाता, कैलाश चंद मंगल पुत्र गोविंद सरन अग्रवाल पर 5,05,048 रुपये का कर बकाया होने पर एसबीआई बल्केश्वर का खाता, कृष्ण मुरारी महाराजा अग्रसेन पर 11,18,781 रुपये का कर जमा न करने पर कैनरा बैंक कमला नगर का खाता, मिथलेश कुमारी पत्नी धर्मपाल गुप्ता सरस्वती हॉस्पीटल पर 2,23,080 रुपये का कर जमा न कराने पर आईडीएफसी फस्ट बैंक फतेहाबाद रोड का खाता सीज कराया गया है।
हरीपर्वत जोन में नरेंद्र पुत्र लायक राम पर 83,007 रुपये का कर बकाया होने पर बैंक ऑफ इंडिया न्यू आगरा का खाता, मनोज खां पुत्र बीरबल खां 6,31,859 रुपये का टैक्स जमा न करने पर पीएनबी संजय प्लेस का खाता, सतीश पुत्र जोगेंद्र लाल अरोरा पर 6,14,170 कर जमा न कराये जाने पर द फैडरल बैंक का खाता सीज करने की कार्रवाई की गयी है।
लोहामंडी जोन में मोहम्मद अली पर 72,001 रुपये का कर जमा न कराये जाने पर आगरा जिला सहकारी बैंक मुख्यशाखा का खाता और सुरेश चंद सोनी पर 52,900 का बकाया जमा न कराये जाने पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर 4बी आवास विकास का खाता सीज कराने की कार्रवाई की गयी है।
होटल और मैरिज होम भी रडार पर
नगर आयुक्त के निशाने पर शहर के होटल, मैरिजहोम, हॉस्पीटल के संचालक भी हैं जिन्होंने निगम को टेैक्स जमा नहीं कराया है। नगरायुक्त ने ऐसे लोगों की भी सूची बनाकर उन पर कार्रवाई के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के ऐसे कार्यालयों की सूची भी तैयार करने के निर्देश दिये हैं जिन्होंने नगर निगम को संपत्ति कर जमा नहीं कराया है।
असुविधा से बचने के लिए सभी बकायेदार समय से अपना टैक्स नगर निगम को जमा कराएं। टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ खाता सीज और कुर्की की कार्रवाई जारी रहेगी।
अंकित खंडेलवाल
नगर आयुक्त नगर निगम