3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Important meeting of District Udyog Bandhu Committee concluded under the aegis of Laghu Udyog Bharti…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के उद्यमियों के साथ डीएम ने की बैठक. रामबाग चौराहे का जाम, केके नगर, फाउंड्रीनगर और सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर डीएम ने जारी किए ये आदेश
जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक होटल मधुश्री में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आदरणीय जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने की, जो अपनी कुशल नेतृत्व शैली और उद्यमियों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध हैं। बैठक में राकेश गर्ग, अध्यक्ष, लघु उद्योग निगम, की गरिमामयी उपस्थिति ने इसे और अधिक प्रभावशाली बनाया। लघु उद्योग भारती, आगरा के तत्वाधान में आयोजित इस बैठक में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों की समस्याओं और सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने उद्योग बंधु के एजेंडे के प्रत्येक बिंदु को गहनता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।
महत्वपूर्ण निर्णय
- चार पुलिया से केके नगर तक के मार्ग पर नगर निगम आगरा को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश।
- औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण पर कार्रवाई और निगरानी बढ़ाने के आदेश।
- रामबाग चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए ACP छत्ता को उद्यमियों के साथ बैठक कर समाधान की योजना बनाने का निर्देश।
- मच्छी पुलिया (हाथरस रोड) की सड़क डिजाइनिंग में सुधार के लिए PWD को त्वरित कदम उठाने के निर्देश।
- Foundry नगर के विद्यापुरम औद्योगिक क्षेत्र में 25 स्ट्रीट लाइट्स एक सप्ताह के भीतर लगाने का आदेश।
- सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग की समस्या के समाधान हेतु दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को आगामी बैठक में तकनीकी जानकारी सहित उपस्थित रहने का निर्देश।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी तरीके से किया जाए।
नए निवेशकों को प्रोत्साहन
बैठक में नए निवेशकों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया। जिलाधिकारी ने डीसी, जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एमओयू साइन करने वाले निवेशकों की प्रोत्साहन योजनाओं और समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी
इस बैठक में आगरा जिले के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों जैसे फाउंड्री नगर, सिकंदरा, रामबाग और पांडे नगर के उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लघु उद्योग भारती, आगरा के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, महासचिव राजीव बंसल, प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, अरविंद शुक्ला, संजीव जैन ,सौरभ गुप्ता ,अंकुर अग्रवाल और प्रमुख सदस्यगणों ने उद्यमियों के मुद्दों को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। श्री विजय गुप्ता ने उद्यमियों के प्रति अपने प्रतिबद्धता और दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए कहा, “हमारे उद्देश्य उद्योगों को मजबूती और समाधान प्रदान करना है। लघु उद्योग भारती सदैव उद्यमियों के साथ खड़ी है और उनकी आवाज़ को जिला प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाती रहेगी।”
अन्य प्रमुख निर्देश
जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग, नगर निगम, PWD, और विद्युत विभाग सहित सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे उद्यमियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनके लिए व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत करें। यह बैठक आदरणीय जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के नेतृत्व में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक पहल के रूप में समाप्त हुई। सभी उपस्थित उद्यमियों ने जिलाधिकारी और राकेश गर्ग के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। लघु उद्योग भारती, आगरा द्वारा आयोजित इस बैठक ने आगरा के औद्योगिक विकास के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया है।