आगरालीक्स…आगरा में अवैध और अनफिट एंबुलेंस पर एक्शन जारी. आज 5 एंबुलेंस सीज, 13 एंबुलेंस का कटा चालान. 1.35 लाख रुपये वसूले. ये हैं एंबुलेंस के नंबर
मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा जनपद में चल रही अपंजीकृत एवं अनफिट एम्बुलेंस के विरूद्ध परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करने को निर्देश दिए गए थे। दो दिन से ऐसी एंबुलेंस के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है जो कि या तो अनफिट हैं या फिर अवैध रूप से संचालित हो रही हैं.
आज अपर जिलाधिकारी (नगर) व सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत जनपद आगरा में संचालित जनपदीय / गैर जनपदीय निजी एंबुलेंस को संयुक्त टीम द्वारा जांच की गई, कार्यवाही का पता चलते ही एंबुलेंस चालक भाग खड़े हुए। सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज, आगरा के इमरजेंसी के पास, मेडिकल कालेज के अन्दर पोस्ट मार्टम हाऊस के पास, लेडी लायल ,जिला महिला अस्पताल के पास एवं देहली गेट पर निजी एम्बुलेंसो का निरीक्षण किया गया। जिसमें 13 एंबुलेंस में फिटनेस/बीमा/प्रदूषण समाप्त पाया गया, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए रू0 1,35000/- का चालान काटा गया तथा 05 एंबुलेंस सीज की गई।

चालान काटी गयी निजी एम्बुलेंस वाहन की गाड़ी संख्या निम्नवत है-
1- UP80 BG 9363,
2- UP80 BT 0764,
3- UP80 CT 1933,
4- UP80 FT 2531,
5- UP80 FT 9044,
6- UP80 CT 3828,
7- UP80 CT 1660,
8- UP80 BP 9874,
9- UP80 FT 1395,
10-UP80 FT 3654,
11.UP80 BK 9252,
- UP80 TT 4002,
- UP80 BT 0764,
एडीएम सिटी के नेतृत्व में कुल 05 एंबुलेंस सीज की गई जो निम्न हैं –
- RJ11 PA 1405,
- RJ14 PD 7501,
- RJ11 PA 1788,
- UP80 DT 5248,
- RJ05 PA 2600
अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ.एसके राहुल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं परिवहन विभाग से,एआरटीओ आलोक अग्रवाल, तथा एसीएम प्रथम, तथा एसीएम द्वितीय, पीटीओ एस के मिश्रा,भारत आदि मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि आज अभियान में दो टीमों को लगाया गया था अपंजीकृत एवं अनफिट एम्बुलेंस के विरुद्ध परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लगातार अभियान चलाया जाएगा तथा पड़ोसी जनपदों से आने वाले अवैध, अनधिकृत एंबुलेंस पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।