Tuesday , 25 March 2025
Home आगरा Agra News: Action continues on illegal and unfit ambulances in Agra. 5 ambulances seized, challan issued for 13 ambulances. Recovered Rs 1.35 lakh…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Action continues on illegal and unfit ambulances in Agra. 5 ambulances seized, challan issued for 13 ambulances. Recovered Rs 1.35 lakh…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अवैध और अनफिट एंबुलेंस पर एक्शन जारी. आज 5 एंबुलेंस सीज, 13 एंबुलेंस का कटा चालान. 1.35 लाख रुपये वसूले. ये हैं एंबुलेंस के नंबर

मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा जनपद में चल रही अपंजीकृत एवं अनफिट एम्बुलेंस के विरूद्ध परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करने को निर्देश दिए गए थे। दो दिन से ऐसी एंबुलेंस के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है जो कि या तो अनफिट हैं या फिर अवैध रूप से संचालित हो रही हैं.

आज अपर जिलाधिकारी (नगर) व सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत जनपद आगरा में संचालित जनपदीय / गैर जनपदीय निजी एंबुलेंस को संयुक्त टीम द्वारा जांच की गई, कार्यवाही का पता चलते ही एंबुलेंस चालक भाग खड़े हुए। सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज, आगरा के इमरजेंसी के पास, मेडिकल कालेज के अन्दर पोस्ट मार्टम हाऊस के पास, लेडी लायल ,जिला महिला अस्पताल के पास एवं देहली गेट पर निजी एम्बुलेंसो का निरीक्षण किया गया। जिसमें 13 एंबुलेंस में फिटनेस/बीमा/प्रदूषण समाप्त पाया गया, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए रू0 1,35000/- का चालान काटा गया तथा 05 एंबुलेंस सीज की गई।

चालान काटी गयी निजी एम्बुलेंस वाहन की गाड़ी संख्या निम्नवत है-
1- UP80 BG 9363,
2- UP80 BT 0764,
3- UP80 CT 1933,
4- UP80 FT 2531,
5- UP80 FT 9044,
6- UP80 CT 3828,
7- UP80 CT 1660,
8- UP80 BP 9874,
9- UP80 FT 1395,
10-UP80 FT 3654,
11.UP80 BK 9252,

  1. UP80 TT 4002,
  2. UP80 BT 0764,

एडीएम सिटी के नेतृत्व में कुल 05 एंबुलेंस सीज की गई जो निम्न हैं –

  1. RJ11 PA 1405,
  2. RJ14 PD 7501,
  3. RJ11 PA 1788,
  4. UP80 DT 5248,
  5. RJ05 PA 2600

    अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ.एसके राहुल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं परिवहन विभाग से,एआरटीओ आलोक अग्रवाल, तथा एसीएम प्रथम, तथा एसीएम द्वितीय, पीटीओ एस के मिश्रा,भारत आदि मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि आज अभियान में दो टीमों को लगाया गया था अपंजीकृत एवं अनफिट एम्बुलेंस के विरुद्ध परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लगातार अभियान चलाया जाएगा तथा पड़ोसी जनपदों से आने वाले अवैध, अनधिकृत एंबुलेंस पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।

    Related Articles

    टॉप न्यूज़

    Video News: A car burnt to ashes in mall road agra…#agranews

    आगरालीक्स…आगरा के कार जलकर हुई राख. मॉल रोड पर धू धू कर...

    बिगलीक्स

    Agra News: A five-year-old child was kidnapped in Agra. Police caught the kidnapper within four hours…#agranews

    आगरालीक्स…आगरा में पांच साल के बच्चा किडनैप. पुलिस ने चार घंटे में...

    आगरा

    Agra News: Bhimnagari will be decorated in the form of Diksha Bhavan of Nagpur in Agra…#agranews

    आगरालीक्स…आगरा के आवास विकास में इस बार भीमनगरी. नागपुर के दीक्षा भवन...

    टॉप न्यूज़

    Agra News: Barriers removed from Raja Ki Mandi crossing in Agra after about 3.5 years…#agranews

    आगरालीक्स…आगरा में करीब 3.5 साल बाद खोला गया राजा की मंडी चौराहे...

    error: Content is protected !!