Agra News : Action taken for waste outside Marriage Home & Nursing Home #Agra
आगरालीक्स.. Agra News : आगरा में मैरिज होम, नर्सिंग होम के बाहर कूड़ा पड़ा मिलने पर होगी कार्रवाई, नगर निगम कर्मी शुल्क लेकर उठाएंग कूड़ा। ( Agra News : Action taken for waste outside Marriage Home & Nursing Home)
डीएम भानु चंद गोस्वामी ने समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्दिशित किया गया कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मैरिज होंम, बारात घर व नर्सिंग होंम की सूची तत्काल रूप से उपलब्ध करायें साथ ही सभी मैरिज हांम, बारात घर व नर्सिंग होंम के साथ वार्ता कर उनसे निकलने वाले अपशिष्टों के निस्तारण की रूपरेखा बनाई जाए तथा अपशिष्टों का निस्तारण कराना भी सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी मैरिज होंम, बारात घर व नर्सिंग होंम को अपशिष्ट निस्तारण में कोई समस्या है तो उसका भी निराकरण सम्बन्धित संस्था के माध्यम से कराया जाए और यदि संस्थान संचालक चाहें तो नगर निगम अथवा नगर पंचायत के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा करने के उपरान्त उन्हें अपशिष्ट निस्तारण में सहयोग हेतु वाहन उपलब्ध करा दिया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त यदि ग्रामीण अथवा नगरीय क्षेत्र में मैरिज होंम, बारात घर व नर्सिंग होंम के द्वारा अपशिष्ट निस्तारण की समुचित व्यवस्था न कराये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।