आगरालीक्स…आगरा में एडीए का एक्शन. गेस्ट हाउस, बेसमेंट और भूतल सहित चार जगह की सीलिंग की कार्रवाई…मचा हड़कंप
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा आज ताजगंज वार्ड में अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है. एक गेस्ट हाउस सहित चार स्थानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है. इनमें दो जगह तो पहले से सील थी, जिसे हटाकर दोबारा इस्तेमाल किया जा रहा था. एडीए ने दोबारा दोनों जगहों को सल कर दिया है.
ताजगंज वार्ड के अंतर्गत प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सचल दस्ता ने अनाधिकृत मकानों पर कार्रवाई की. इनमें मुरारीलाल द्वारा नगला डीएम, धांधूपुरा, मुगल म्यूजियम के पीछे निर्माण पर पूर्व में सील लगाई की गई थी जिसे क्षतिग्रस्त4 करते हुए निर्माण के एक हिस्से में अध्यासन कर लिया गया था. टीम ने इसे खाली कराकर फिर से सील कर दिया. इसी तरह सरवन कुमार द्वारा कैला कोल्ड स्टोर के पीछे शिल्पग्राम रोड के पास पूर्व में सील भवन के बेसमेंट के पीछे के हिस्से की सील को क्षतिग्रस्त करते हुए गोदाम के रूप में अध्यासित किया गया था. टीम ने यहां भी इसे फिर से सील कर दिया.
इसके आलवा अवधेश कुमार शर्मा द्वारा मौजा धांधूपुरा में पूर्व निर्मित तीन मंजिला भवन में ताज ट्रेडिशनल के नाम से गेस्ट हाउस का संचालन किया जा रहा था. टीम ने इसे खाली कराकर सील कर दिया. धनपाल द्वारा नगला डीम नई आबादी ताजगंज पर निर्मित बेसमेंट एवं भूतल को सील किया गया है.