Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News: ADA demolished construction work on illegally being built colony, illegal construction also sealed…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के बालूगंज में बन रही अनाधिकृत कॉलोनी पर चला एडीए का बुलडोजर. 5 हजार वर्ग फीट में बन रही इस रेजीडेंसी का निर्माण किया ध्वस्त…
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है. अवैध रूप से बन रही कॉलोनियों पर एडीए का बुलडोजर इस समय जमकर चल रहा है. अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है. कल भी एडीए ने दो अनाधिकृत रूप से बन रही कॉलोनियों में निर्माण को ध्वस्त किया तो वहीं आज भी ताजगंज वार्ड में दो जगह कार्रवाई की जा गई. बालूगंज में 5 हजार वर्ग फीट में बन रही रेजीडेंसी पर बुलडोजर चलाया गया. यह कॉलोनी अनाधिकृत रूप से बनाई जा रही थी. इसके अलावा ताजमहल सब सर्किल में आने वाले संरक्षित स्मारक बारहखंभा के विनियमित क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को भी सील किया गया.

एडीए सचिव गरिमा सिंह के अनुसार बालूगंज में रजरई रोड के पीछे प्रेम कुमार यादव द्वारा करीब 5 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में अनाधिकृत रेजीडेंसी का निर्माण किया जा रहा था. आज एडीए की टीम ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य को ध्वस्त किया. वहीं बाहरखंभा के पास 100 वर्ग फीट में हो रहे अवैध निर्माण को भी सील किया गया है.