Agra News : ADA Seal four construction in Shastripuram & Gwalior road in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में एडीए ने जिस मकान को सील किया उसमें एक युवती और बकरी के अंदर रह जाने से खलबली, ये निकला मामला, चार और मकान सील।

एडीए ने ताजनगरी फेस 1 में छह आवास सील किए थे, गुरुवार को चर्चाएं होने लगी है कि एडीए ने जिस आवास को सील किया है उसमें एक युवती और बकरी बंद है। स्थानीय लोग भी पहुंच गए, आवास में युवती और बकरी थी। एडीए के कर्मचारी भी आ गए।
ये निकला मामला
एडीए की टीम ने आवास को सील करते समय वीडियोग्राफी कराई थी, उसे देखा गया तो मकान के अंदर कोई नहीं था। पूछताछ में सामने आया कि बकरी और युवती मकान सील होने के बाद अंदर गए। एडीए की टीम के समझाने पर युवती दीवार कूदकर बाहर निकल आई।
चार मकान किए सील
एडीए की टीम ने शास्त्रीपुरम और ग्वालियर रोड पर चार मकान सील कर दिए। काका गार्डन के पास सौरभ ने 250 गज में एक मंजिल मकान बनाया था, इसी दूसरी और तीसरी मंजिल भी बन रही थी। एडीए की टीम ने सील कर दिया। जबकि टीम ने शास्त्रीपुरम में तीन मकान सील कर दिए।