Civil Srevices (Preliminary) Exam 2023 : Exam on 28 May on 40 centre in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में सिविल सर्विसेज (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 28 मई को होगी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर की निगरानी में होगी परीक्षा, आज बैठक जानें।

आगरा में 28 मई को 40 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा होगी, परीक्षा में सुपरवाइजर, नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इन्सपैक्टिंग ऑफिसर, सहायक सुपरवाईजर-1, 2 की निगरानी में परीक्षा होगी। इसके लिए तैयारी चल रही है।
40 केंद्रों पर होगी परीक्षा
सिविल सर्विस की परीक्षा आगरा में 40 केंद्रों पर होगी, दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली पाली में 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक एवं अपरान्ह 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।