Agra News : ADA seal two factories in Agra
आगरालीक्स ….आगरा में एडीए ने घरों में चल रही जूता और इलेक्ट्रोप्लेटिंग की फैक्ट्री की सील, कार्रवाई के लिए गठित की गईं टीमें।

एडीए की टीम ने जवाहरपुरम, शाहगंज फेज टू एमआईजी में जूता फैक्ट्री संचालित हो रही थी, टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया। वहीं, नगला अक्खे पथौली में नोबल एक्सपोर्ट इंडिया के नाम पर घर में इलेक्ट्रोप्लेटिंग इकाई का संचालन किया जा रहा था। टीम ने इसे भी सील कर दिया।
अवैध निर्माण पर लगाई सील
इसी के साथ ही एडीए की टीम ने ताजगंज के डिफेंस एस्टेट में तीन भूखंड की छतों पर तीसरी मंजिल का बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य चल रहा था, टीम ने उसे सील कर दिया।