आगरालीक्स ….आगरा में एडीए 500 प्लाट के आवंटन निरस्त करेगा, इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पर 300 करोड़ से अधिक का बकाया है।
एडीए द्वारा प्लाट के आवंटन किए जाते हैं, इसमें प्रारंभिक राशि जमा करनी होती है। प्लांट आवंटित होने के बाद रजिस्ट्री की जाती है। एक मुश्त कीमत जमा न करने पर किश्त बना दी जाती हैं। मगर, एडीए के ऐसे 500 बकाएदार हैं जिन्होंने प्लाट आवंटित होने के बाद भुगतान नहीं किया है और रजिस्ट्री भी नहीं कराई है।
300 करोड़ से अधिक की बकाएदारी
एडीए ने ऐसे 500 प्लाटों को चिन्हित किया है, जिनकी रजिस्ट्री नहीं कराई गई है। इन पर 300 करोड़ की बकाएदारी है, ये एडीए में संपर्क भी नहीं कर रहे हैं। इनके प्लांट के आवंटन को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इन क्षेत्रों में हैं प्लाट
शास्त्रीपुरम, कालिंदी विहार, ताजनगरी के साथ ही एडीए की कई और कॉलोनियों में भी प्लाट हैं जिनकी रजिस्ट्री नहीं कराई गई है।