Friday , 7 February 2025
Home आगरा Agra News: Additional Chief Secretary inspected preparations to Covid treatment facilities in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्सहेल्थ

Agra News: Additional Chief Secretary inspected preparations to Covid treatment facilities in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में तीन दिन में 147 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट. अपर मुख्य सचिव यहां की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने पहुंचे. फुल रिहर्सल मॉकड्रिल भी कराई

अपर मुख्य सचिव ने परखी कोविड से निपटने की तैयारियां
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। उन्होंनेकोविड-19संक्रमण के मरीजों को उपचार देने के लिए जिला अस्पताल में फुल रिहर्सल मॉकड्रिल भी कराई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जरूरत पड़ने पर कोविड-19संक्रमित को हॉस्पिटल में समुचित उपचार मिल सके, इसके लिए जिला अस्पताल में फुल रिहर्सल की गई। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि फुल रिहर्सल मॉकड्रिल का निरीक्षण अपर मुख्य सचिव ने किया। उन्होंने पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि फुल रिहर्सल में मरीज के अस्पताल पहुंचने से लेकर उसे वार्ड में एडमिट करने और उपचार देने की फुल रिहर्सल की गई।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ. एके अग्रवाल, डॉ. एसएम तोमर, डॉ. सीपी वर्मा, डॉ. अरुण दत्त, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज मौजूद रहे। इसके बाद अपर मुख्य सचिव राज्य क्षय रोग टीबी प्रदर्शनी व प्रशिक्षण केंद्र(एसटीडीसी) पहुंचे। वहां पर उन्होंने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसटीडीसी के निदेशक डॉ. संजीव लवानियां, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएल यादव और अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।

एसटीडीसी में व्यवस्थाएं परखने के बाद अपर मुख्य सचिव जिला महिला चिकित्सालय गए, वहां पर उन्होंने महिलाओं को मिलने वाले उपचार के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीजों को उपचार दिए जाने वाले रिकॉर्ड को भी चेक किया। इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल सीएमएस डॉ. पंकज अग्रवाल मौजूद रहे।इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, बीएससी नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सीमा यादव, जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल की प्रिंसिपल सुजाता तोमर मौजूद रहीं।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Snowy winds in Agra dulled the effect of sunshine. Melting cold continues at night and in the morning…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बर्फीली हवाओं ने फीका किया धूप का असर. शूल की...

आगरा

Agra News: 1957 passengers were caught pulling chains in the train without any reason at the stations of Agra division…#agra

आगरालीक्स…आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन सहित आगरा मंडल के स्टेशनों पर 1957 यात्री...

आगरा

Agra News: Secret Navratri ritual completed with Purnahuti and Kanya Puja in Sitaram temple of Agra

आगरालीक्स…आगरा के सीताराम मंदिर में पूर्णाहुति और कन्या पूजन संग गुप्त नवरात्र...

आगरा

Agra News: Annual sports competitions held at Dr. MPS World School, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हुईं वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताएं....