आगरालीक्स…आगरा में अपर निदेशक ने तबादले के बदले मांगे एक लाख रुपये. विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ किया अरेस्ट. ड्राइवर भी अरेस्ट
आगरा की विजिलेंस टीम ने पशुपालन विभाग के अपर निदेशक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ अरेस्ट किया है. टीम ने इनके ड्राइवर को भी अरेस्ट किया है. अपर निदेशक ने अपने एक अधीनस्थ अधिकारी से तबादले के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. अपर निदेशक के पकड़े जाने से विभाग में हड़कंप मच गया है.
पशु सेवा केंद्र दहतोरा में कोमलराम पशुधन प्रसार अधिकारी के रूप में तैनात हैं. वह अपना तबादला अन्य ब्लॉक में कराना चाहते थे. इसके लिए वह अपर निदेशक ग्रेड 2 विवेक कुमार भारद्वाज से मिले. जब उन्होंने अपने तबादले की बात कही तो अपर निदेशक ने कहा कि तबादला फ्री में नहीं हो जाता है. एक लाख रुपये देने होंगे. कोमलराम ने काफी मिन्नतें कीं लेकिन उनका तबादला नहीं किया गया.
इस पर कोमलराम ने विजिलेंस में इस बात की शिकायत कर दी. जांच में आरोप सही पाए जाने पर विजिलेंस ने घूसखोर अपर निदेशक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. अपर निदेशक ने पहले रिश्वत के लिए कोमलराम को अपने घर बुलाया. इस पर विजिलेंस की टीम वहां भेजी गई लेकिन एक घंटे बाद ही अपर निदेशक ने कार्यालय में ही घूस की रकम लाने को कहा. टीम को वापस कार्यालय आना पड़ा. यहां पर कोमलराम से घूस की रकम लेते ही अपर निदेशक विवेक कुमार भारद्वाज को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया. टीम ने अपर निदेशक के ड्राइवर को भी अरेस्ट किया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.