Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: ADM City and Additional Municipal Commissioner inspected the preparations for the Balkeshwar Mela, Agra…#agranews
आगरालीक्स…बल्केश्वर मेले भंडारे लगाने वाले, ठेल, ढकेल चाट पकोड़ी वालों को करना होगा ये काम. एडीएम सिटी और अपर नगर आयुक्त् ने किया दौरा…
सावन के दुसरे सोमवार को होने जा रहे बल्केश्वर मेले की तैयारियों जोरो से शुरू हो गयी है इसी को लेकर एडीएम सिटी अनूप कुमार और अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव बल्केश्वर मेला समिति के पदाधिकारी को साथ लेकर बल्केश्वर पार्वती घाट और क्षैत्र का दौरा किया। साथ ही जेडएसओ महेन्द्र सिंह एसएफआई रचना गुप्ता को लाईट सड़क पर गड्डे नाली खरंजे आदि मेले से पहले दुरुस्त कराने का आदेश दिया। मेला कमेटी की अध्यक्ष ममता शर्मा ने मेले मे लगने वाले भण्डारे ठेल ढकेल चाट पकोड़ी वालो से अनुरोध किया है कि डस्टबिन का प्रयोग अवश्य करें साथ ही प्लास्टिक के गिलास प्लेट कटोरी का प्रयोग मेला परिसर मे नही किया जायेगा। जिस किसी को प्लास्टिक की सामग्री इस्तेमाल करते हुए देखा जाएगा उस का चालन नगर निगम द्वारा करवाया जाएगा।
सर्व व्यवस्था प्रमुख चन्द्रेश गर्ग ने बताया मेला परिसर मे जगह जगह ई टॉयलेट लगाये जायेंगे और समय समय पर नगर निगम की कुड़ा गाड़ी कुड़ा लेने आयेंगी। मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल ने बताया सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मेला परिसर मे सरस्वती विद्या मंदिर के एनसीसी 50 वॉलिंटियर लगाये जायेंगे जो भीड़ को नियंत्रण करने का कार्य करेंगे। मौके पर लेखपाल प्रताप सिंह गुर्जर पूर्व पार्षद अमित ग्वाला मुन्नु चौबे सोनू मित्तल आनन्द शर्मा नीरज अग्रवाल अरविन्द शर्मा लविश सचदेवा आदि मौजूद रहै।