Mathura News : Two Devotees died during Radhaashtami celebration in
Agra News : Adopt TB Patient for TB Free India #agra
आगरालीक्स…. आगरा में आप भी टीबी मरीज को गोद ले सकते हैं। जानें पूरी प्रक्रिया।
टीबी मुक्त अभियान के तहत जनसहभागिता बढ़ाई गई है।त जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जपद आगरा में नि:क्षय मित्र बनकर टीबी के मरीजों इस तरह से पोषण पोटली का वितरण अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य विभागों के अधिकारीगण भी गोद लेकर पोषण पोटली का वितरण कर सकते हैं।
पोषण पोटली का वितरण
पोषण पोटली पोटली में सोयाबीन, दालें, चने, रमांस की दाल, दलिया, सत्तू, मूंगफली, बोर्नबीटा पाउडर, देशी खांड और महिलाओं के प्रयोग में लाए जाने वाले सैनेट्री पैड आदि सामान उपलब्ध रहता है।
उप जिला क्षय रोग अधिकारी आगरा डा. शशी कांत राहुल जी ने बताया कि इनके सेवन करने से टीबी मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, और मरीजों को दवाइयों को नियमित सेवन करने की शक्ति मिलती है।
सीएमओ डॉ. अरूण कुमार श्रीवास्तव जी ने बताया कि इस तरह से अगर मरीजों को नियमित रूप से पोषण आहार पोटली मिलेंगी तो वास्तव में देश से टीबी को खत्म करने में मदद मिलेगी, जैसा कि भारत सरकार का लक्ष्य 2025 टीबी मुक्त भारत है।