Rashifal 17 December 2024: People with these zodiac signs will
Agra News: Advocates of Agra on strike from tomorrow. Will do phased movement for three days…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के अधिवक्ता कल से हड़ताल पर. तीन दिन तक करेंगे चरणबद्ध आंदोलन
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूरे प्रदेश के अधिवक्ता इस समय आक्रोश में है. लगातार आंदोलन किया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग की जा रही है. बार काउंसिल की ओर से पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया गया था. लेकिन प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की ओर से कोई निष्पक्ष निर्णय न लिए जाने से बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने अब तीन दिन तक चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. इसके तहत आगरा सहित प्रदेशभर में अधिवक्ता 4 से 6 सितंबर तक कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे. अधिवक्ताओं की ओर से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
इस संबंध में अधिवक्ता बार एसोसिएशन फतेहाबाद की आवश्यक बैठक में हापुड़ प्रकरण को लेकर चर्चा की गई. बार काउंसिल फतेहाबाद के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे तथा तहसील फतेहाबाद में सभी प्रशासनिक न्यायालय एवं उप निबंधक कार्यालय के सभी कार्य बंद रहेंगे. हड़ताल 4 सितंबर से 7 सितंबर तक अनवरत जारी रहेगी और 8 सितंबर को फिर से बैठक आयोजित कर आगामी रणनीति तैयारी की जाएगी.