Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News: After 32 years, a hockey team from Agra will get participation in the national level tournament…#agranews
आगरालीकस…32 साल बाद आगरा की किसी हॉकी टीम को नेशनल लेवल के टूर्नामेंट में मिलेग हिस्सा.
आगामी 26 अक्टूबर को नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में होने जा रहा अखिल भारतीय नेहरू हाकी टूर्नामेंट में आगरा की टीम भी पार्टिसिपेट करेगी. ऐसा 32 साल बाद होने जा रहा है जब आगरा की कोई टीम नेशनल लेवल के किसी हॉकी टूर्नामेंट का हिस्सा होगी और यह सूखा खत्म करने जा रही है आगरा की सुखजीवन स्पोर्टस अकादमी. इससे पहले वर्ष् 1991 में एनसी वैदिक इंटर कॉलेज की टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था. इसके बाद आगरा की किसी भी टीम को इस प्रतिष्ठित स्कूली हॉकी टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला.
दरअसल राष्ट्रीय स्तर के इस स्कूली हॉकी टूर्नामेंट में देश के सभी प्रदेशों की विजेता स्कूली टीम हिस्सा लेती हैं. इस बार की नेहरू हाकी की विजेता झांसी की टीम है. वह इस अखिल भारतीय टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी लेकिन आगरा की सुखजीवन स्पोटर्स अकादमी को पिछले दो सालों में किए गए श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर इस टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है. यह टूर्नामेंट 26 अक्टूबर से दो नवंबर तक दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में खेला जाएगा.