आगरालीक्स…आगरा में किराए पर चल रहे कई होम स्टे पर प्रशासन का लॉक. रिच होम स्टे में गैंगरेप के बाद एक्शन. स्टे मलिकों को दिया गया नोटिस और चेतावनी…
आगरा के रिच होम स्टे में गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में है. किराये पर चल रहे सभी होम स्टे को बंद किया जा रहा है. इनके मालिकों को नोटिस दिया जा रहा है और चेतावनी भी जारी की गई है. बताया जाता है कि पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक 35 होम स्टे को बंद करा दिया गया है. बता दें कि ताजगंज में शनिवार रात को रिच होम स्टे में एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. कॉलोनीवालों की सूचना पर पुलिस ने युवती को यहां से मुक्त कराया. पता चला कि यहां होम स्टे के नाम पर देह व्यापार को अंजाम दिया जा रहा था.
बता दें कि ताजगंज क्षेत्र में कई लोगों ने अपनी कोठी और फ्लैट में होम स्टे खोल लिया है लेकिन यहां होम स्टे के नाम पर गलत काम को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस अब ऐसे होम स्टे के खिलाफ अभियान चलाया है जहां देह व्यापार जैसे काम को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस के अनुसार होम स्टे को उसका मालिक ही चला सकता है, उसे किराये पर नहीं दिया जा सकता है. इसके अलावा हर आने वाले की डिटेल को रजिस्टर में रखना होता है लेकिन अधिकांश होम स्टे में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने इनके खिलाफ अभियान चलाया. बुधवार को पुलिस ने ताजगंज क्षेत्र में करीब 30 होम स्टे को बंद कराया है.