Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra news: After Holi, the price of gold rose by more than one thousand and silver by more than one and a half thousand rupees
आगरालीक्स… होली के त्योहार के बाद सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी। सोना एक हजार और चांदी डेढ़ हजार से ज्यादा महंगी। जानें आज के रेट

सर्राफा बाजार में यह रहे आज के भाव
होली पर सोने-चांदी की कीमतों में कमी आने के बाद अब कीमतों में चढ़ाव आ रहा है। सोमवार को पहले कारोबारी दिवस में सोने की कीमत में तेजी आई। 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना शुक्रवार की अपेक्षा आज 1,079 रुपये बढ़कर 56748 रुपये पर पहुंच गया। वहीं चांदी 1,639 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई। चांदी आज 63,430 रुपये प्रतिकिलो के भाव पर बिक रही थी।
वायदा बाजार में भी तेजी का रुख
वायदा बाजार में भी तेजी के साथ शुरुआत हुई। वायदा बाजार में दस ग्राम सोने के भाव 56,590 रुपये पर पहुंच गए थे, जबकि सोमवार की दोपहर को चांदी 63,815 रुपये प्रतिकिलो पर आ गई थी, जबकि तीन दिन पहले चांदी के भाव 61 हजार रुपये के आसपास आ गए थे।
ज्वैलरी के 13 मार्च 2023 के भाव
फाइन गोल्ड 999 5675 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5539 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 5050 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4596 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3660 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज इसके अतिरिक्त रहेगा।