Agra News: After two days dense fog and cold day conditions are likely to form again in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ठंड से राहत लेकिन दो दिन बाद फिर से घना कोहरा और कोल्ड डे कंडीशन बनने के आसार. 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा तापमान
आगरा में दो दिन से ठंड से राहत है, धूप निकल रही है जिसके कारण तापमान बढ़ रहा है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि ठंड अब दोबारा नहीं आएगी. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद यानी सोमवार से आगरा में एक बार फिर से कोल्ड डे कंडीशन बनने की संभावना है. इसके अलावा घना कोहरा भी छा सकता है जिससे तापमान में कमी आएगी. मौसम विभाग के अनुसार घना कोहरा और कोल्ड डे कंडीशन के कारण आगरा का तापमान एक बार फिर से 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और ठंड एक बार फिर से लोगों की कंपकंपी छुड़ा सकती है.
मौसम विभाग केि अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.