Agra News: Shri Krishna Leela Centenary Year Festival started in
Agra News: Agniveer recruitment will be done from 12 districts in Agra. Online registration continues. Know the last date…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में 12 जिलों की होगी अग्निवीर भर्ती. आनलाइन पंजीकरण जारी. जानें लास्ट डेट और कितने युवा कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन
एआरओ आगरा के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों—झांसी, ललितपुर, जालौन, कासगंज, इटावा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, हाथरस, मथुरा और आगरा से अग्निवीरों के रूप में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी है। अग्निवीरों की भर्ती का यह पहला कदम है और उसके बाद एक ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी। उक्त परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। ऑनलाइन पंजीकरण बंद होने में केवल दो सप्ताह शेष हैं।
22 मार्च, 2024 ऑनलाइन पंजीकरण बंद हो जायगा। इस पंजीकरण के में उम्मीदवारों के बीच उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अभी तक इन 12 जिलों से 25,000 से अधिक युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। ऑनलाइन सीईई अस्थायी रूप से अप्रैल, 2024 के लिए निर्धारित है और इसके बाद वर्ष के अंत में सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत आने वाले सभी 12 जिलों के अभ्यर्थियों से भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने के लिए आह्वान किया गया है । ऑनलाइन सीईई के लिए पात्र होने के लिए अभ्यर्थियों को join Indianarmy.nic पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करना होगा।
पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु वर्ग के उम्मीदवार पंजीकरण के लिए पात्र हैं। पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिप्लोमा धारक तकनीकी श्रेणी में प्रवेश के लिए पात्र हैं।