आगरालीक्स…आगरा में विधवा भाभी से शादी करना चाहता है मौसेरा देवर लेकिन सास को नहीं भाई ये बात….विधवा बहू के साथ कर दिया ये काम
आगरा में मौसेरे देवर द्वारा विधवा भाभी से शादी करने का प्रस्ताव महिला को भारी पड़ गया. आरोप है कि इस बात पर नाराज सास ने उसके ऊपर गर्म दूध डाल दिया जिससे वह जल गई है. थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच कर रही है.
घटना वजीरपुरा क्षेत्र की है. यहां रहने वाली एक महिला ने बताया कि बीते साल उसके पति की मौत हो गई थी. घर में मौसेरे देवर का आना जाना था. कुछ दिन पहले मौसेरे देवर ने उसे शादी करने का प्रस्ताव दिया और बच्चों को पालने का वादा किया. इस पर महिला ने शादी के लिए हां कर दी और प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.
आरोप है कि इसका पता मौसेरी सास को पता चला तो वह जेठानी और ननद को लेकर आई. विरोध करने पर मारपीट की और सास ने उसके ऊपर गर्म दूध फेंक दिया जिससे वह जल गई. इससे उसका चेहरा जल गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.