आगरालीक्स…आगरा का कारोबारी हनीट्रैप में फंसा. महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल. दो अरेस्ट
आगरा के एक बुजुर्ग कारोबरी को हनीट्रैप का शिकार बनाकर लाखों रुपये हड़प लिए. कारेाबारी को बेहोश कर महिला के साथ अश्लील वीडियो बना डाले और उनको वायरल करने की धमकी देकर अपना शिकार बनाया. पुलिस तक मामला पहुंचा तो पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस महिला सहित अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
यहां का है मामला
मामला थाना जगनेर क्षेत्र का है. नयागांव में केशव रहते हैं जिनकी जगनेर मंडी समिति में अनाज की आढ़त है. आरोप लगाया कि तीन मार्च को वह आढ़त से बाइक पर अपने गांव जा रहे थे. कोट चंदौसी राजमार्ग पर पुल के पास मेवली निवासी भूपेंद्र, मनीष पहलवार और रूपेंद्र सिंह निवासी भुम्मा ने उन्हें रोक लिया और डरा धमकाकर बाइक सहित पास के एक जंगल में ले गए. जंगल में एक महिला पहले से मौजूद थी. केशव के अनुसार उन लोगों ने उसे कुछ सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गए. बेहोशी में उसके और महिला के साथ अश्लील वीडियो बना लिए गए और होश में आने पर उसे दिखाए. जिन्हें देखकर वह घबरा गया.
आरोप है कि अश्लील वीडियो दिखाकर आरोपी उससे 20 लाख रुपये की डिमांड करने लगे और न देने पर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे. इससे केशव बुरी तरह से घबरा गए और उन्होंने एक सेठ से पांच लाख रुपये कर्जा लेकर यह रकम तीनों आरोपियां को दे दी. उसने यह बात किसी को नहीं बताई. केशव के अनुसार दस दिन पहले तीनों आरोपियों ने उसे गुलाबगंज मोड पर रोक लिया और बचे हुए बाकी के 15 लाख रुपये मांगने लगे. न देने पर मारपीट कर दी. इस पर उसने जेब में रखी एक लाख रुपये दे दिए. पीड़ित ने बताया कि एक बार फिर से उसके पास कॉल आया है और 14 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. पुलिस ने मामले में दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पकड़े गए आरोपियों के नाम भूपेंद्र र्और रूपेंद्र हैं.