Agra News: Agra businessmen demand to stop SIB survey till Diwali…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के कारेाबारियों की मांग—दीपावली तक न हो ये काम
जीएसटी विभाग के एसआईबी सर्वे के विरोध में आगरा की संस्थाओं के प्रतिनिधि एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन मारुती शरन चौबे से विरोध प्रकट करने जीएसटी विभाग कें कार्यालय पहुंचे। अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन से मांग की कि साहलग के दौरान जीएसटी विभाग की ओर से सर्वे की कार्रवाई न की जाए। आवागमन के समय गाड़ी में ईवे बिल अथवा बिल में टेक्निकल गलती हो तो मौके पर ही जीएसटी विभाग की नियमावली की धारा सेक्शन 125 के अंतर्गत अधिकतम एक हजार रुपए की पेनाल्टी लगाकर गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया जाए। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन ने दीपावली तक एसआईबी सर्वे नहीं किए जाने का कारोबारियों को आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, अशोक मंगवानी, रमनलाल गोयल, कन्हैया लाल राठौड़, राकेश बंसल, नितेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, संदीप गुप्ता, अशोक लालवानी, सुशील नोतनानी, दिनेश अग्रवाल, दुष्यंत गर्ग, राजेश अग्रवाल, अखिल, मोहन मित्तल, ब्रजमोहन रैपुरिया, धीरज वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, तुषार गुप्ता, जय अग्रवाल, राजकुमार भगत, ताराचंद गोयल, विजय बंसल आदि उपस्थित रहे अधिकारियों में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन मारूती शरन चौबे, ज्वाइंट कमिश्नर प्रमोद कुमार दुबे, ज्वाइंटजोइंट कमिश्नर बीडी शुक्ला उपस्थित रहे।