आगरालीक्स…आगरा गायनिक एवं आब्सटेट्रिक्स सोसाइटी ने मनाया होली मिलन. आनंद, उल्लास और मस्ती में डूबीं डॉक्टर्स
आगरा गायनिक एवं आब्सटेट्रिक्स सोसायटी द्वारा आज होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम कृष्णा फार्म हाउस पर पारम्परिक तरीके से सम्पन्न हुआ. इसका विषय हास्य व व्यंग्य रखा गया. स्वागत अध्यक्ष डॉ सविता त्यागी व सचिव डॉ संगीता चतुर्वेदी द्वारा चंदन का टीका लगाकर व फूलों से होली खेलकर किया गया. अध्यक्ष डॉ. सविता त्यागी ने कहा, रंगों का त्योहार होली आपसी मेल जोल और सौहार्द का पर्व है, यही संदेश हम अपनी सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से सभी को देना चाहते हैं. डॉक्टर संगीता चतुर्वेदी ने कहा कि यह पर्व आपसी रंजिशें भुलाकर एक दूसरे के साथ खूब मस्ती, आनंद एवं उल्लास के साथ मनाना चाहिए.
सदस्यों ने हास्य व बृज होली पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी व प्रेम सोहार्द की कामना की. लठमार होली डॉ सीमा सिंह व टीम, पेरोडी डॉ कामिनी व टीम, राधा कृष्ण नृत्य डॉ सोनल व टीम, कव्वाली डॉ रत्ना शर्मा,डॉ इला किशोर व टीम, हास्य कविता का आयोजन डॉ सुषमा गुप्ता व टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया. वरिष्ठ सदस्य डॉ संध्या अग्रवाल, डॉ रति खंबाटा,डॉ सरोज सिंह , डॉ रंजना बंसल, डॉ नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ जयदीप मल्होत्रा, डॉ संतोष सिंघल व डॉ आरती ने आयोजन का आनंद लिया.