Agra News: Agra is scorching due to heat, no chance of relief at the moment…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में गर्मी के कड़े तेवर. 45 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा तापमान. रात 12 बजे तक महसूस की जा रही मौसम में गर्माहट..अभी इतने दिन और लू का अलर्ट
आगरा में गर्मी के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन गर्मी ऐसी पड़ रही है, जैसे मानो आसमान से आग बरस रही हो. सुबह से ही सूरज की तपिश इतनी अधिक हो जाती है कि धूप में एक पल ठहरना भी मुश्किल हो रहा है. गर्मी के कारण लोगों का हाल बुरा है. धूप में गर्माहट इतनी अधिक है कि उसका असर रात को 12 बजे भी महसूस किया जा सकता है. यही कारण है कि अब रात का तापमान भी सामन्य से ऊपर चल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आगरा में आने वाले तीन दिन लू चलेगी. इसके बाद भी तापमान में कोई खासी कमी नहीं आने वाली है. 12 जून तक तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच तक रहेगा.
45 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा तापमान
पिछले दो दिन 46 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा तापमान में आज मामूली कमी देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा और यह भी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.