आगरालीक्स…आगरा मेट्रो ने पर्यावरण स्वच्छ रखने का दिया संदेश. बच्चों ने पेंटिंग बनाकर दिखाया टैलेंट. मेट्रो ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न निर्माण स्थलों पर पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही यूपीएमआरसी द्वारा डॉ. अंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन परिसर में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कला प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण स्वच्छ रखने में आगरा मेट्रो के महत्व को समझाते हुए मनमोहक पेंटिंग बनाई। इस दौरान यूपी मेट्रो द्वारा बच्चों को पौधा एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूपी मेट्रो द्वारा आयोजित कला प्रतियोगिता में दो आयु समूह के बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमे 7 से 13 वर्ष के आयु समूह में प्रगति गुप्ता विजेता व नैतिक उपविजेता रहे। वहीं, 14 से 17 वर्ष के आयु समूह में रिया विजेता रहीं, जबकि श्रुति को उपविजेता घोषित किया गया।इस प्रतियोगिता में निर्णायक कालाविद शिवा यादव रहीं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा रुनकता स्थित कास्टिंग यार्ड अन्य साइट पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान आगरा मेट्रो रेल परियोजना के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।