Agra News: Agra Metro team took oath of cleanliness. Health checkup camp was also organized…#agranews
आगरालीक्स…आगरा मेट्रो टीम ने ली स्वच्छता की शपथ. स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया.
यूपीएमआरसी 17 से 02 अक्टूबर 2024 की बीच देश भर में मनाए जाने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में आज परियोजना निदेशक कार्यालय में स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही आगरा मेट्रो के स्टेशन, कार्यालय एवं डिपो परिसर में तैनात सफाई मित्रों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में सफाई मित्रों की प्राथमिक जांच की गई और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
इसके साथ ही आज ‘ एक पेड़ मां के नाम ‘ पहल के तहत महुआखेड़ा स्थित कास्टिंग यार्ड में पौधारोपण किया गया। इस दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य प्रबंधक (क्वालिटी) विनीत गौतम एवं संयुक्त मुख्य अभियंता भारत कुमार जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पौधारोपण किया। यूपी मेट्रो द्वारा 17 सितंबर से चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आगरा मेट्रो के स्टेशनों, कार्यालय एवं डिपो में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। इस अभियान के तहत आगरा मेट्रो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यस्थल की सफाई की, सफाई मित्रों के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया। आगरा मेट्रो ने कोशिश फाउंडेशन एनजीओ की ओर से वंचित बच्चों के लिए ट्रेन में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया।
यूपीएमआरसी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर 17 सितंबर से ही साफ-सफाई से संबंधित पोस्ट कर लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यूपीएमआरसी के सभी स्टेशनों, कार्यालय एवं मेट्रो डिपो में कर्मचारी स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ कर लोगों को सफाई रखने के लिए जागरुक कर रहे हैं। यूपीएमआरसी 2 अक्टूबर तक इस अभियान में कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन कर लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करती रहेगी।