आगरालीक्स…आगरा में होली वाले दिन अलग होगी मेट्रो की टाइमिंग. सुबह 6 बजे नहीं मिलेगी मेट्रो. जानें टाइमिंग
आगरा मेट्रो अपने सफर पर चल चुकी है. रोजाना सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक आगरावासियों के लिए मेट्रो की सुविधा शुरू हो चुकी है. ये सुविधा ताजमहल पूर्वी गेट से लेकर बिजलीघर स्थित श्रीमनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन तक है. आगे का काम अभी चल रहा है.
होली 25 मार्च को खेली जाएगी. ऐसे में आगरा मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. होली वाले दिन आम दिनों की तरह मेट्रो सुबह 6 बजे नहीं मिलेगी. होली वाले दिन मेट्रो की टाइमिंग दोपहर ढाई बजे से रात दस बजे तक रहेगी. यानी होली वाले दिन दोपहर दो बजे तक मेट्रो की सुविधा नहीं मिलेगी. यह फैसला इसलिए लिया गया है कि ताकि मेट्रो कर्मचारी और लोग होली का पर्व मना सकें.