आगरालीक्स…आगरा नगर निगम का आखिरी सदन पूरा. पांच साल में कितनी आय हुई और कितना खर्चा..इस पर हुई चर्चा. आप भी बताएं पांच साल बेमिसाल या….
आगरा नगर निगम का आज अंतिम सदन भी पूरा हो गया. आगरा नगर निगम के सदन कक्ष में 31वें अधिवेशन बैठक की अध्यक्षता महापौर नवीन जैन, साथ में नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे (आईएएस) ने की. सौ वार्डों के आगरा नगर निगम में पिछले पांच साल में हुई आय और व्यय पर चर्चा की गई. पार्षदों ने कई मुद्दे उठाए तो कइयों का विरोध भी किया गया. अब आने वाला समय नगर निगम चुनाव का है और फिर से पांच साल के लिए आगरा में मिनी सरकार का गठन किया जाएगा.
धुलियागंज का नाम बदला गया
नगर निगम के सदर में आज भाजपा पार्षद अमित ग्वाला की ओर से धूलियागंज चौराहा का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव रखा गया लेकिन इस प्रस्ताव का सपा पार्षद राहुल चौधरी ने विरोध किया हालांकि ध्वनिमत से इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया. इससे पहले आगरा के सभी पार्षदों ने मेयर के साथ नगर निगम में एक ग्रुप फोटो भी कराया.